आज़मग़ढ को मुंबई के लिए मिली नयी ट्रैन की सौगात , आज़मग़ढ से प्रतिदिन – देखे समय सारिणी

भारतीय रेलवे की तरफ से आजमगढ़ वालों के लिए एक तोहफा मिला है। आजमगढ़ से मुंबई जाने के लिए कोई प्रतिदिन ट्रेन नहीं थी।गोरखपुर स्थित ओल्ड पिट लाइन के पुनर्निर्माण के कारण गाड़ियों का मार्ग विस्तार किया गया है। 20104 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 17 जून से 06 दिसम्बर,2025 तक आजमगढ़ से चलाई जाएगी।

20104 -आजमगढ़ (गोरखपुर)- LTT का विस्तार आज़मगढ़ से

यह 20104 आजमगढ़ से शाम 6 : 50 min पे खुलेगी और मऊ में 7:28 पर पहुंचेगी भटनी में इसका आगमन रात 8:52 min पर होगा। देवरिया में इसका आगमन रात 9 :13 min पर होगा उसके बाद यह गोरखपुर 10 :10 min पहुंचेगी तथा 10:25 पर गोरखपुर से प्रस्थान करेगी।

20104 आज़मगढ़ -लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस की समय सारणी

Sure! Here’s a neatly organized table for the train schedule:

Station NameArrival TimeHalt DurationDay
Azamgarh(AMH)18:501
Mau(Mau)19:281
Bhatni(BTT)20:521
Deoria Sadar(DEOS)21:131
Gorakhpur Junction (GKP)22:251
Khalilabad (KLD)23:011
Basti (BST)23:291
Babhnan (BV)23:551
Maskanwa (MSW)00:122
Gonda Junction (GD)00:552
Badshahnagar (BNZ)03:152
Aishbagh (ASH)03:5810 min2
Kanpur Central (CNB)06:1510 min2
Pokhrayan (PHN)07:282
Orai (ORAI)08:042
Virangana Lakshmibai Jhansi (VGLJ)10:108 min2
Bhopal Junction (BPL)14:3510 min2
Itarsi Junction (ET)16:252
Khandwa (KNW)19:082
Bhusaval Junction (BSL)21:002
Lokmanya Tilak Terminus (LTT)04:353

Leave a Comment